सेटेलाइट इमेजेस आईं सामने
मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कुछ सेटेलाइट इमेजेस सामने आए हैं। इन इमेजेस से इस बात की जानकारी मिली है कि किम जोंग उन ने राजधानी प्योंगयांग में अपने सभी महलों के सामने रन-वे बनवाए हैं। इन रन-वे पर फाइटर जेट प्लेन बड़ी आसानी के साथ लैंड और टेकऑफ कर सकेंगे। इसके साथ ही उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए की मानें तो गुरुवार को तानाशाह किम जोंग उन ने सेना के शीर्ष अधिकारियों की एक खास बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीमा पर तैनात टुकड़ियों को इस बात के आदेश दिए गए कि वह शुक्रवार सुबह पांच बजे से (उत्तरी कोरिया का स्थानीय समय) जंग का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

तनावपूर्ण हुए हालात
यहां बताते चलें कि शनिवार से दोनों देशों के बीच बीते हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। हॉटलाइन पर उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरिया को इस बात का अल्टीमेटम दिया गया था कि वह अगले 48 घंटे के अंदर सीमा पर लगे अपने लाउडस्पीकर्स को वहां से हटा ले। इसके बावजूद दक्षिण कोरिया ने इस आदेश पर अमल नहीं किया। उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर उत्तर कोरिया ने अपनी ओर से रॉकेट दाग दिए। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को पड़ोसी देश के खिलाफ दर्जनों गोले दागे और विस्फोट किया।

पहले से ही चल रहा है रन-वे बनाने का काम
वहीं अब दक्षिण कोरियाई सेना की ओर से उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसको लेकर हर स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके इतर ताजे घटनाक्रम पर गौर करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है। याद दिला दें कि बीते साल अक्टूबर के महीने में दोनों देशों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी। वैसे यहां बता दें कि प्योंगयांग वाले पैलेस में रन-वे बनाने के काम को 2014 में ही शुरू कर दिया गया था। केसीएनए ने कुछ महीने पहले किम की कुछ फोटो को जारी किया था। इन फोटो में वह रन-वे कंस्ट्रक्शन के काम को देखते नजर आ रहे थे। कुल मिलाकर इस रन-वे को बनाने का काम बहुत पहले से ही शुरू कर दिया गया था।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk