जैसे ही आप गुलशन देवइया के अपार्टमेंट में कदम रखेंगे चार बेहद एक्टिव बिल्लियां आपको घेर लेंगी. कुछ ही देर में ये पता चल जाएगा कि 31 साल के गुलशन को जानवरों से बेहद प्यार है. फिल्म शैतान में अपने कैरेक्टर से ठीक उलट, असल जिंदगी में गुलशन देवइया काफी शांत हैं. इस हद तक शांत कि पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने के अपने एक्साइटमेंट को भी वह छिपा जाते हैं. फॉर्मर फैशन डिजाइनर गुलशन, बीते साल अपनी रीढ़ की हड्डी पर चोट खाने और उसकी तकलीफ के बारे में बताते हुए भी बेहद शांत दिखते हैं. कांस जाने से पहले, गुलशन ने हमारे साथ शेयर किया कि कैसे वह अपनी इस ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं.

रेड कार्पेट के लिए आपका क्या  प्लान है?


(मुस्कुराते हुए) मुझे वहां सिर्फ तीन दिन रहना है लेकिन मेरे बैग में पांच टेलर्ड सूट हैं. टेलर्ड सूट सबसे सेफ च्वॉइस होती है.

आप फैशन को कैसे डिफाइन करते हैं?


असल में ये आपके स्टेट ऑफ माइंड का रिफ्लेक्शन है. इसके सिवा, फैशन का मतलब सिर्फ कपड़े नहीं हैं. ट्विटर और फेसबुक जैसे मोड ऑफ एक्सप्रेशन भी इसमें शामिल हो गए हैं.

आप किसका इंतजार कर रहे हैं?


पेडलर्स. आप यकीन नहीं करेंगे कि मैंने अभी तक अपनी खुद की फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे टुकड़ों में देखा है, वो भी बिना बैकग्राउंड साउंड के.

क्या आप इसके प्राइज जीतने की उम्मीद करते हैं?


हमारी फिल्म उन सात फिल्मों में से एक है जिन्हें दुनियाभर की 1200 एंट्रीज में से सेलेक्ट किया गया है. ये ऑनर भी कम नहीं है.

एक इंडियन फिल्ममेकर जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं...


दिबाकर बनर्जी. मुझे लगता है कि वह हमारे वक्त के सबसे एक्सप्रेसिव डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्मोग्राफी देखिए-वह आपके भीतर के एक्टर को बाहर निकाल लेते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि दिबाकर बनजी ये इंटरव्य पढ़ेंगे (हंसते हैं).

अपनी फिल्म हेट स्टोरी के लिए आपको कैसा फीडबैक मिला?


ये फिल्म काफी हद तक वुमन सेंट्रिंक थी इसलिए मैंने बहुत ज्यादा कवरेज की उम्मीद भी नहीं की थी. मगर मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे हकलाहट भरे कैरेक्टर को पसंद किया.