- शिक्षा विभाग ने 13 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

- बिना मान्यता स्कूलों के संचालन पर मांगा जवाब, स्कूली वाहनों की भी मांगी जानकारी

NEW TEHRI: कंगसाली गांव के नौ मासूमों की मौत के बाद शिक्षा विभाग की आंख खुली है। विभाग द्वारा 15 दिन में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों से जवाब मांगा गया है। विभाग ने जिले में 13 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों वह बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को लेकर चल रहे वाहनों की जानकारी भी मांगी है।

शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

कंगसाली मैक्स हादसे के बाद से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पूरे जिले में बिना मान्यता के कई स्कूलों का संचालन हो रहा है, लेकिन विभाग नींद में सोया हुआ है। इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन स्कूलों की राजनीतिक पहुंच और शिक्षा विभाग में गठजोड़ के चलते विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है। अगर विभाग पहले से ही इन पर शिकंजा कसता तो मदन नेगी के ऐंजल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ यह हादसा नहीं होता। अब शिक्षा विभाग ने वेडनसडे को 13 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा है कि क्यों वह बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। 15 दिन में विभाग ने इसका जवाब मांगा है। विभाग ने निजी स्कूलों में संचालित हो रहे वाहनों की जानकारी भी मांगी है। इसमें गाड़ी की फिटनेस, प्रदूषण, कागज और चालक का लाइसेंस आदि का विवरण मांगा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सुदर्शन बिष्ट ने बताया कि 13 निजी स्कूलों को नोटिस दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि जब उनकी मान्यता नहीं है तो वह किस आधार पर संचालित हो रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एसपी सेमवाल का कहना है कि जिले के सभी निजी स्कूलों से वाहनों के बारे में जानकारी मांगी गई है। उसमें गाड़ी की स्थिति और चालक का विवरण भी मांगा गया है।