जोकोविक ने जीता पेरिस मास्टर्स टेनिस

विश्व में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उम्दा खेल दिखाते हुए कनाडा के मिलास राओनिक को जोरदार मात दी. जोकोविक ने राओनिक को 6-2 और 6-3 के सेटों में 1 घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया.

पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीतने के साथ नोवाक ने अपने करियर की 600वीं जीत दर्ज की. नोवाक ने पेरिस मास्टर्स में तीसरी बार खिताबी जीत दर्ज की है जबकि एटीपी मास्टर्स-1000 में 20वीं खिताबी जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि जोकोविक दो हफ्ते पहले ही बाप बने हैं और पिता बनने के बाद जोकोविक की यह पहली जीत है.

जोकोविक को मिला जीत का फायदा

इस जीत के साथ नोवाक जोकोविक को एटीपी रैंकिंग में काफी फायदा मिला है. इस जीत के साथ नोवाक जोकोविक को एटीपी रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद रोजर फेडरर से 1310 पॉइंट्स का फायदा मिला है.

ब्रायन ब्रदर्स ने भी दर्ज की जीत

पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन ने मार्सिन मैटकोव्स्की और जुर्गेन मेल्जर की जोड़ी को हराकर अपने करियर का 102वां

अवार्ड जीता. गौरतलब है कि यह ब्रायन ब्रदर्स का 32वां अवार्ड है. ब्रायन ब्रदर्स ने 1 घंटे 37 तक चले मुकाबले में 7-6, 5-7 और 10-5 के सेटों में जीत दर्ज की. इसके साथ ही ब्रायन ब्रदर्स ने साल 2014 में नौवां खिताब जीत लिया है. पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीतने के साथ ब्रायन बंधुओं को लंदन एटीपी फाइनल्स में प्रवेश किया.

Hindi News from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk