अमेरिका और ब्रिटेन की राह

जी हां अभी तो भारतीय नोटो में पर महात्मा गांधी की फोटो ही दिखाई देती है, लेकिन अब इन नोटों पर देश के दूसरे महापुरुषों की फोटो लगाने की दिशा में पहल हो गई है। योजना आयोग के सदस्य नरेन्द्र जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना यह सुझाव दिया है। उनका कहना है कि भारत में नोटों पर सिर्फ एक ही फोटो रहती हैं। जब कि अमेरिका और ब्रिटेन की करेंसी में भी कई शख्सियतों की तस्वीरें छपी रहती हैं। ऐसे में साफ है कि है भारत को भी इस दिशा में एक बड़ा बदलाव करना चाहिए। यहां भी महापुरुषों की कमी नहीं हैं। जिससे यहां भी महात्मा गांधी की फोटो के साथ डॉ. अम्बेडकर और स्वामी विवेकानन्द की फोटो छापी जा सकती है।

मौद्रिक अर्थशास्त्री के रूप में

डॉ. अम्बेडकर और स्वामी विवेकानन्द के नामों का प्रस्ताव देने के पीछे उन्होंने इसका लॉजिक भी दिया है। उनका मानना है कि डॉ. अम्बेडकर बेहतरीन मौद्रिक अर्थशास्त्री के रूप में पहचाने गए है। उन्होंने एक अर्थशास्त्री के रूप में इस क्षेत्र में बड़ा काम किया। इतना ही नहीं इन्होंने रिजर्व बैंक की स्थापना करने में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा विवेकानंद की भी एक विशेष जगह है। साथ ही उन्होंने यह प्रस्ताव भी दिया है कि 1996 से पहले भारतीय नोटो पर महात्मा गांधी के साथ ही अशोक स्तंभ की फोटो होती थी। ऐसे में अब उनके इस प्रस्ताव पर अभी प्रधानमंत्री की सहमति का इंतजार हो रहा है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk