-शुक्रवार को अधिवेशन भवन से बसें होंगी रवाना, कई योजनाओं का नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ

PATNA: पटना से गाजियाबाद बस से जाने का इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करेंगे। पटना, नालंदा, बक्सर और किशनगंज से नोएडा-गाजियाबाद के लिए चलने वाली बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होंगी। स्लीपर व सीटर बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया इस पहल बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।

2 स्लीपर व 5 वॉल्वो बस चलेंगी

दो स्लीपर और 5 वॉल्वो बसें शुरू की जा रही है। बसें नोएडा होते हुए गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड जाएगी। परिवहन सचिव ने बताया कि गाजियाबाद के लिए बसों के परिचालन से स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को विशेष फायदा होगा। संजय अग्रवाल ने बताया कि पहली बार बिहार को गाजियाबाद-नोएडा के लिए बस रूट की स्वीकृति मिली है। सीएम दो स्लीपर व पांच अन्य श्रेणी की बस रवाना करेंगे।