10 घंटे तक काम करेगी बैटरी

कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि इस vooc फ्लैश चार्ज तकनीक के द्वारा मात्र 5 मिनट के समय में 100% तक माबाईल बैटरी चार्ज हो जाएगी, जो 10 घंटे तक काम करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया की ये तकनीक सभी तरह के स्मार्टफोन पर काम करेगी। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी इनपुट के द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस तकनीक में 5V लो-वोल्टेज प्लस-चार्ज का इस्तेमाल किया जाएगा।

अन्य फीचर्स

इस तकनीक से चार्ज किया गया फोन 10 घंटे तक बिना रूकावट के चलेगा। 2500mAh की पॉवर की बैटरी 15 मिनट में फुली चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इस टेक्नोलॉजी से बैटरी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुचेगा। बता दे कि इसमें यूज होने वाले एडॉप्टर, केबल और कनेक्टर मिलटेरी-ग्रेड मटिरीयल से बनाए गए है। तो अब बैटरी चार्ज करने में आपका खासा समय बचेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk