पासवर्ड डालकर

आज के दौर में छोटे-छोटे बच्चे स्मार्टफोन में मास्टर हैं। वे स्मार्टफोन को बिल्कुल खिलौने की तरह से इस्तेमाल करते हैं। उन्हें उसके बारे में हर एक जानकारी होती है। कई बार तो मां-पापा को भी अपने स्मार्टफोन के तमाम ऐप के बारे में नहीं पता होता है लेकिन उनके बच्चे उनका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एबीसी-7 आई की टीम ने रिसर्च में इस बात का खुलासा किया है कि अगर बच्चा दिन भर बच्चा स्मार्टफोन में लगा है तो इसका मतलब है कि वह कुछ ऐसा खेल कर रहा है जो कि पैरेंट्स को भी नहीं पता है। बच्चे मां-पापा के स्मार्टफोन में ऐप डाउन लोड करने के साथ ही उसमें लॉक लगा देते हैं। इसके बाद जब वे खुद इसका इस्तेमाल करते हैं उन्हें पासवर्ड से खोलकर यूज कर लेते हैं।

ऐसे करें चेक

इतना ही नहीं वे पैरेंट्स के फोन में तमाम सारी वेबसाइट भी एक्सेस करते हैं जिनकी पैरेंट्स को भनक भी नहीं होती है। जब कि पैरेंट्स सोचते हैं कि उनके बच्चे के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह सेफ है। ऐसे में इस रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर विश्ोषज्ञों का कहना है कि पैरेंट्स अपने बच्चे की चोरी को पता करने के लिए थोड़ा एलर्ट रहें। इसके अलावा जब वे स्मार्टफोन यूज कर रहें हो तो अचानक से देखे या बीच में उनसे थोड़ी देर के लिए ले लें। इतना ही नहीं परचेजिंग वाले ऑप्शन में जाकर चेक करें उसे पता चल जाएगा कि बच्चे ने कौन से ऐप को परचेज किया है। इसके अलावा ब्राउजिंग में जाकर उसकी हिस्ट्री चेक करें जिसमें पता चल जाएगा कि आपका बच्चा क्या देख रहा था और किस वेबसाइट पर था।

Technology News inextlive from Technology News Desk