दौड़ेगी गाड़ियां
इंग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ ने इस बात का दावा किया है कि इंसान की यूरीन में कुछ केमिकल्स मिलाकर ऐसा मिश्रण तैयार किया जा सकता है जिससे अच्छी खासी मात्रा में ऊर्जा बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कारे मार्कट में आएंगी जो बैटरी से चलती होंगी और वो बैटरी इंसान के यूरीन से बने मिश्रण की मदद से चार्ज की जाएंगी। इन शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि वो यूरीन ऊर्जा बनाने में सबसे ज्यादा काम आती है जिसमें Alcohol की मात्रा पाई जाती है।
अब इंसान के पेशाब से चलेगी गाडि़यां!
फोन की बैटरी भी होती है चार्ज
शोधकर्ताओं ने बताया कि इंसानों की यूरीन से बनी हुई ऊर्जा से फोन की बैटरी भी चार्ज की जा सकती है। इतना ही नहीं इस टेक्नीक से भारी मात्रा में ऊर्जा बनाई जा सकती है जिससे उन तमाम अविकसित देशो को राहत मिले मिलेगी जहां पर आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन देशों में उन बैटरी वाली लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा जो इस यूरीन के मिश्रण से चार्ज हो सकेगी।
अब इंसान के पेशाब से चलेगी गाडि़यां!
एलईडी लाइट
शोधकर्ताओं ने एक इंसान के यूरीन में कुछ केमिकल्स मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया था। इस मिश्रण में इतना क्षमता है कि इससे एलईडी लाइट जलाई जा सकती
अब इंसान के पेशाब से चलेगी गाडि़यां!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk