24 किस्तों मे देने का ऑफर

धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि गैस कनेक्शन लेने की कॉस्ट 3,400 रुपये आती है, जिसको किस्तों में चुकाने का आप्शन पेश करने पर विचार हो रहा है। इस कॉस्ट को मंत्रालय 24 किस्तों में चुकाने का आप्शन दे सकती है। इसके लिए वह बैंक से बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक ग्राहकों को सिर्फ कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट ही ईएमआई पर दिए जाते है। एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए यह सुविधा शुरू होने से अधिक से अधिक लोग रसोई गैसे लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

ऑनलाइन होगा पेमेंट

धर्मेंद्र प्रधान ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऑयल मिनिस्ट्री ने ऑनलाइन पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर दी है। अब ग्राहकों को पेमेंट करना और आसान हो जाएगा और उनको चिंता नहीं होगी कि उनके घर में कैश है या नहीं। इस सर्विस से सबसे ज्यादा राहत वरिष्ठ नागरिकों और नौकरी पेशा लोगों को होगी।

BPL परिवार को कनेक्शन पर मिलती 50 प्रतशित छूट

प्रधान ने बताया कि अभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को 50 फीसदी की छूट पर गैस कनेक्शन दिया जाता है। यह ईएमआई की सुविधा उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी जो इस दायरे में नहीं आते हैं। फिलहाल 16.5 करोंड़ ग्राहक हैं, जिसको दिसंबर 2018 तक 10 करोंड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य मंत्रालय लेकर चल रही हैं। इस लक्ष्य को पाने के लिए ही सरकार ऐसी स्कीम लाना चाहती है। इसके साथ ही ऑयल मिनिस्ट्री एलपीजी गैस लेने वालो को सहूलियत देने के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टच स्क्रीन इक्विपमेंट लगाने जा रहा है ताकि कंज्यूमर आसानी से गैस बुक करा सके।

Business News inextlive from Business News Desk