2-3 हफ्तों का  मांगा वक्त
स्पाइसजेट ने सरकार को बताया है कि वो लीज पर दिए गए अपने सभी विमान वापस लेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों स्पाइसजेट एयरलाइंस के मूल प्रवर्तक अजय सिंह कंपनी को संकट से उबारने में जुटे हैं. उनकी और अमेरिका के दो निजी इक्विटी निवेशकों के साथ निवेश के लिए बातचीत चल रही है, लेकिन इस प्रस्ताव को पुख्ता आकार देने में अभी थोड़ा समय लगेगा. अजय सिंह ने निवेश पर आखिरी फैसले के लिए 2-3 हफ्तों का वक्त मांगा है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजेट ने पहले ही नागर विमानन मंत्रालय को पुनरोद्धार योजना सौंप दी है, जो अब अन्य अंशधारकों पेट्रोलियम कंपनियों व बैंकों के साथ इस पर विचार-विमर्श करेगा.

कंपनी किल्लत से जूझ रही
नागर विमानन मंत्री महेश शर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि फिलहाल स्पाइसजेट का विदेशी व भारतीय वेंडरों काफी बकाया है. इसके अलावा हवाई अड्डा परिचालकों व पेट्रोलियम कंपनियों का बकाया 1,230 करोड़ रुपये का है. सूत्रों को यह भी कहना है कि स्पाइसजेट को रिवाइवल प्लान में रिण की जरूरत है. इसके लिए स्पाइसजेट ने पेट्रोलियम कंपनियों से 15 से 30 दिन की रिण सुविधा भी मांगी है. हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से देश की कई अन्य एयरलाइंस को रिण्ा की सुविधा मिल रही है. स्पाइसजेट एयरलाइंस इन दिनों नकदी की भारी किल्लत से जूझ रही है. स्पाइसजेट नकदी की भारी किल्लत से जूझ रही है और कंपनी की मौजूदा देनदारी करीब 1400 करोड़ रुपये की है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk