घाटा उठाने की वजह

इन दि विदेश में बैठे एयरलाइंस किंगफिशर के मालिक विजय माल्या पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। जिसमें कल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में माल्या की तरफ से कर्ज वसूली मामले में भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से दायर मामले का जवाब दिया गया। इस दौरान माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए अपनी जिन परिसंपत्तियों को बंधक रखा उसकी पूरी जानकारी कोर्ट को दी है। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी विदेशी परिसंपत्तियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इतना ही नहीं माल्या ने अपनी एयरलाइंस किंगफिशर को लेकर कई अहम तथ्य बयां किए। उनका कहना था कि तेल का दाम बढ़ने, ज्यादा टैक्स और खराब इंजन के चलते उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स को 6,107 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले में अब माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हो गया है।

समझौता करने को तैयार

ऐसे में अब विजय माल्या बैंकों के साथ समझौता करने को तैयार हो गए हैं। अभी तक  4,400 करोड़ रुपये का ऑफर देने वाले माल्या ने अब 2468 करोड़ रुपये और बढ़ा दिए हैं। जिससे अब यह रकम  6,868 हो गई है। सबसे खास बात तो यह है कि माल्या अब पत्नी को और बच्चों को एनआरआई बता रहे हैं। इसका प्रमाण है कि उनके तीनों बच्चे सिद्धार्थ, लियाना और तान्या यूएस सिटिजन है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी 1996 से कैलिफोर्निया में रह रही हैं। जिससे ये सभी एनआरआई की कैटेगरी में हैं। ऐसे में इनकी विदेशी संपत्ति का विवरण देना उचित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि उन्होंने बैंको से लिए गए लोन से विदेश में कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है। बताते चलें कि एयरलाइंस किंगफिशर के मालिक विजय माल्या पर बैंकों का कुल 9000 करोड़ रुपया बकाया है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk