नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले 12 अगस्त को संघर्षों और स्वतंत्रता की कहानियों से प्रेरित नाटकों का मंचन करेगा। इसमें तीन नाटकों जगदम्बा, बापू और पहला सत्याग्रही से युक्त श्रृंखला का मंचन यहां अभिमंच सभागार, एनएसडी में किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और अन्य के योगदान को प्रदर्शित करेगा। इसका उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों और घटनाओं की अपनी प्रेरणाएं हैं, अपने संदेश हैं, जिन्हें आज का भारत आत्मसात कर आगे बढ़ सकता है।

तीन दिन इन नाटको का किया जाएगा मंचन

वहीं इस संबंध में एनएसडी के अध्यक्ष परेश रावल ने एक बयान में कहा, हमें इन प्रेरणाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करना होगा, यह मंच उनमें से एक है। स्वतंत्रता का उत्सव प्रतिमा कुलकर्णी की जगदम्बा के मंचन के साथ शुरू होगा, जिसे प्रसिद्ध कलाकार रोहिणी हट्टंगडी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। नाट्यमंडप पटना द्वारा बापू का मंचन 13 अगस्त को किया जाएगा, इसके बाद 14 अगस्त को एनएसडी रिपर्टरी कंपनी द्वारा पहला सत्याग्रह का मंचन किया जाएगा।

कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा

एनएसडी ने कार्यवाहक निदेशक दिनेश खन्ना के अनुसार, सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उदाहरण के लिए, सोशल डिस्टेसिंग को लागू करने के लिए, केवल 50 प्रतिशत दर्शकों- लगभग 120 लोगों को सभागार की बैठने की क्षमता के अनुसार अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, गेट पर ही हाथों को सैनिटाइज करने के अलावा टेंपरेचर चेकअप, मास्क अनिवार्य होगा। इन नाटकों के लिए पास एनएसडी परिसर से मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk