एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट एसोशिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के सामने प्रदर्शन किया. इन कार्यकर्ताओं उत्तरी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में यूपीएससी छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाही के खिलाफ भी नारेबाजी की.

छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध
एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने यूपीएससी एग्जाम का विरोध कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग का पुरजोर विरोध किया. इन लोगों ने कहा कि यूपीएससी छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है और छात्रों के भले के लिए सीसैट के सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए. राजनाथ सिंह के घर के आसपास छात्र इकठ्ठे होते देख पुलिस ने गृहमंत्री के घर के सामने बैरिकेडिंग लगा दी. इसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को संसद मार्ग स्थित थाने ले गई. एनएसयूआई के नेशनल स्पोक्सपर्सन अमरीश रंजन पांडे ने कहा कि एनएसयूआई यूपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस ऑफिसर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. इसके साथ ही प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए छात्रों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

बीजेपी ने नही दी टाइमलाइन
इस मामले में बीजेपी ने बिना कोई टाइमलाइन दिए मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि वर्मा कमेटी ने बीजेपी सरकार को शुक्रवार को ही अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस मामले में बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे सभी पक्षों को सुनकर कोई समाधान निकालना चाहते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk