सेवा निशुल्क होगी

दिल्ली में 1 जनवरी से ऑड-ईवन वाहन फार्मूला लागू हो जाएगा। ऐसे में अब मोबाइल ऐप से परिवहन संबंधी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने कल 'कारपूल' फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। जिससे इस कारपूल ऐप से दिल्ली वासी ओला के अपनी निजी कारों का इस्तेमाल करते हुए पूल राइड्स का लाभ उठा सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि ओला ऐप यूजर्स ओला के रूट मैचिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर उसी मार्ग पर जाने वाले साथी यात्रियों के साथ पूल राइड का आनंद लेंगे। इसके साथ ही ओला ने यह भी ऐलान किया है कि कारपूल फीचर मेजबान एवं उनके साथी यात्रियों के लिए पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी। इतना ही नहीं उनके यह सेवा निशुल्क भी होगी। ओला ऐप पर मौजूद यूजर्स फ्रेंड लिस्ट फीचर के अपने मोबाइल फोन नम्बर से दोस्तों को भी ऐड कर सकते हैं।

1 जनवरी 2016 से

बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2016 से ऑड-ईवन फार्मूला लागू होने वाला है। राज्य सरकार द्वारा शहर में यातायात एवं प्रदूषण की समस्याओं से निजात पाने के लिए यह लागू किया जा रहा है। यहां पर अब एक दिन ऑड नंबर की गाड़ियां सड़कों पर दौडेंगी तो एक दिन ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ेगी। जिसको लेकर काफी विरोध भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे में वहां पर यात्रा करना काफी मुश्किल होगा। जिसके चलते ओला ऐप ने नागरिकों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया है। कारपूल फीचर के द्वारा उपभोक्ता अपने खुद के वाहनों को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk