कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर 'द रॉक' उर्फ ​​ड्वेन जॉनसन उन विदेशी सेलिब्रिटी में से हैं जिनका क्रेज इंडिया में बढ़चढ़ कर है। अपने रेसलिंग करियर के बाद से रॉक ने एक्टिंग की दुनिया एक से बढ़कर एक रोल किए है। इसी के साथ आइए आपको फटाफट से बताते है रॉक की लाइफ के कुछ अनटोल्ड रियलिटी के बारे में.....

1. नेशनल लेवल चैंपियन
ड्वेन जॉनसन ने डिफेंसिव लाइनमैन के तौर पर यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में फुटबॉल खेला है और उनकी ये टीम 1991 में एपी नेशनल चैंपियन बनी।

2. फैमिली रेसलिंग ट्रेडिशन
'द रॉक' के फादर रॉकी जॉनसन भी एक रेसलर थे और राक ने इस फैमिली रेसलिंग ट्रेडिशन को आगे ले जाते हुए रेसलिंग शुरू की।

3. फर्स्ट लीडिंग रोल
साल 2001 में 'द ममी रिटर्न्स' में अपीयर होने के बाद, जॉनसन को प्रीक्वल फिल्म 'द स्कॉर्पियन किंग' में स्टारिंग रोल मिला। इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 180 मिलियन डॉलर की कमाई की। वहीं उन्हें पेमेंट के तौर पर 5 मिलियन डॉलर मिले थे।

4. किए एक से बढ़कर एक रोल
जॉनसन फिलहाल कुछ सबसे बड़ी फिल्म प्रापर्टीज का हिस्सा हैं। 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी में हॉब्स का रोल प्ले करने के अलावा, 'बेवाच' में मिच, 'जी.आई जो' में रोडब्लॉक, जुमानजी में डा. स्मोडलर इसके अलावा वो 'जंगल क्रूज' जैसी कई डिज्नी फिल्मों में भी नजर आए हैं।

5. बेस्ट सेलर आथर
ड्वेन की ऑटोबायोग्राफी 'द रॉक सेज...' न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में कई हफ्तों तक टॉप पर रही है।

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk