कानपुर। टेस्ट क्रिकेट में फॉस्टेट डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नॉथन एस्टल के नाम है। उन्होंने क्राइस्टचर्च में एएमआई स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। सिर्फ नॉथन के दोहरे शतक नहीं बल्कि चौथी पारी में कीवियों के लक्ष्य के करीब तक पहुंचने के लिए भी यह मैच याद किया जाता है। आखिरी पारी में कीवियों को जीत के लिए 550 रन बनाने थे। इतना बड़ा लक्ष्य देखकर शुरुआती बल्लेबाज दबाव में आ गए और अपना विकेट गंवा बैठे। एक वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन था, तब नॉथन एस्टल ने क्रीज पर कदम रखा और इसके बाद इतिहास बन गया।

पारी में लगाए 11 छक्के

इस कीवी बल्लेबाज ने शुरू से ही अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। एस्टल ने अपनी पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए और उन्होंने सिर्फ 153 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा। हालांकि आउट होने से पहले एस्टल ने 222 रन की पारी खेली मगर उनकी यह रिकॉर्ड इनिंग टीम की जीत के काम न आ सकी। कीवी टीम लक्ष्य के नजदीक आकर हार गई और अंग्रेजों ने यह मुकाबला 98 रन से जीत लिया। यह काफी रोचक टेस्ट मैच था, मगर एस्टल की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे नॉथन ने अपनी टीम के लिए 81 टेस्ट, 223 वनडे और चार T20I खेले। उन्होंने वेस्टइंडीज में 50 ओवर के विश्व कप से ठीक पहले 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

नॉथन एस्टल - 153 गेंद, खिलाफ- इंग्लैंड

बेन स्टोक्स - 163 गेंदे, खिलाफ - साउथ अफ्रीका

वीरेंद्र सहवाग - 168 गेंद, खिलाफ श्रीलंका

वीरेंद्र सहवाग - 182 गेंद, खिलाफ - पाकिस्तान

ब्रेंडन मैक्कुलम - 186 गेंद, खिलाफ - पाकिस्तान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk