आयकर विभाग ने एक नया महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया है जिसके तहत एक करोड़ नए करदाताओं को कर दायरे में लाया जाएगा। इस बारे केंद्र ने विभाग को निर्देश दिया है कि वो इस लक्ष्य को चालू वित्त वर्ष में ही हासिल करने का प्रयास करे। इसके बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने भी कर आधार को व्यापक करने की पहल के तहत विभाग के सभी कर्मचारियों को लक्ष्य हासिल करने को सक्रिय करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

इस योजना को पूरा करने के लिए क्षेत्रवार लक्ष्य तय किया गया है। पुणे क्षेत्र को सबसे अधिक 1o.14 लाख नए लोगों को कर दायरे में लाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके बाद उत्तर-पश्चिम के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा को 9.30 लाख नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं आंध्र प्रदेश व तेलंगाना को 7.93 लाख नए आयकरदाता जोडने का लक्ष्य दिया गया है। गुजरात को 7.86 लाख, तमिलनाडु को 7.64 लाख, पश्चिम बंगाल और सिक्किम को 6.91 लाख तथा मुंबई क्षेत्र को 6.23 लाख नए आयकरदाताओं को जोडने का लक्ष्य दिया गया है।

 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 5.32 लाख नए आयकरदाताओं को शामिल करने का लक्ष्य होगा। इनकम टैक्स, वेल्थ टैक्स और एडवांस टैक्स के जरिए राजस्व एकत्रित करने के लिए आयकर विभाग ने 18 क्षेत्र बना रखे है। सीबीडीटी ने आयकर विभाग को कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करना इतना आसान नहीं इसके लिए हर दिशा से बहुआयामी प्रयास करने होंगे।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk