नई दिल्ली (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इस दाैरान पूरे इलाके की घेराबंद कर यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच खुद को चारो तरफ से घिरा देखे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी।


जाहिद हसन कुछ दिन पहले ही टेररिस्ट रैंक में शामिल हुआ
इस दाैरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उसके पास से कई हथियार भी जब्त किए गए हैं साथ ही अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी की पहचान हो चुकी है। आतंकी जाहिद हसन गढानजी है और यह अनंतनाग का रहने वाला है। जाहिद हसन अभी कुछ दिनों पहले ही टेररिस्ट रैंक में शामिल हुआ था।

सेना और सीआरपीएफ के आत्मसमर्पण से इनकार किया था
चारसो क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान में उसने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण से इनकार किया था। बता दें कि बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार अहमद डार सुरक्षाबल के हत्थे चढ़ गया था। सुरक्षाबलों ने उसे एक अस्पताल से गिरफ्तार हुआ था। वह कुछ दिन पहले कुल्लन गांदरबल में एक मुठभेड़ से बच गया था।

National News inextlive from India News Desk