ऐसी है जानकारी
ट्रेन से सफर करने के लिए आप भी ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी अहम हो सकती है। खबर है कि भारतीय रेल की वेबसाइट से महीने में अब सिर्फ छह बार ही ई-टिकट को बुक कराया जा सकेगा। अभी तक के नियम के अनुसार यात्री महीने में दस बार तक टिकट को बुक करा सकते थे। वहीं अब ऐसा करना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा।

अधिकारी का है कहना
इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ई-टिकट बुकिंग की वर्तमान प्रणाली के तहत IRCTC की वेबसाइट से एक महीने में करीब 10 बार टिकट की बुकिंग कराई जा सकती थी। वहीं अब 15 फरवरी से इस नियम में अंतर आ जाएगा। महीने में टिकट को बुक कराने की टाइमिंग को घटाकर छह बार का कर दिया गया है।

इसको रोकने के लिए किया गया ऐसा
इसके आगे अधिकारी का कहना है कि ई-टिकट बुकिंग के किसी भी तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्रम में ऐसा भी देखा गया है कि सामान्य तौर पर यात्रियों को महीने में छह बार से ज्यादा टिकट बुक कराने की जरूरत नहीं होती है।

ऐसा है शक
टिकट बुकिंग से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद पता चला है कि करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ता महीने में छह टिकट बुक कराते हैं। इसके अलावा सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही छह से ज्यादा टिकट बुक कराते हैं। ऐसे में इस बात का शक जताया जा रहा है कि ये 10 प्रतिशत लोग टिकटों की दलाली में लिप्त होने के कारण ऐसा करते हैं। इसपर रोक लगाने के लिए भारतीय रेल की ओर से ऐसा कदम उठाया जा रहा है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk