ये है पहेली

सोचिए कि आप एक डॉक्‍टर हैं। आप का एक पेशेंट है जिसे ट्यूमर है और वो मरने वाला है। आप के पास एक रे गन है जो ट्यूमर को खत्‍म कर सकती है। पर किरणो की तीव्रता अगर किसी स्‍वस्‍थ कोशिका के पास से गुजरती है तो उसे नष्‍ट कर सकती है। अगर आप रे गन की तीव्रता को कम करते हैं तो ट्यूमर नष्‍ट नहीं होगा। यहां सबसे बड़ा सवाल आप के लिए यह है कि आप उस ट्यूमर को बिना किसी कोशिका को नुकसान पहुंचाए कैसे नष्‍ट करेंगे..?

दिमाग खोल कर देखें

जनाब चकरा गया ना दिमाग। हम आप को पहले ही बता चुके हैं कि इस पहेली को हल करने के लिए आप को अपना दिमाग बाक्‍स से बाहर निकाल कर सोचना पड़ेगा तभी आप इसे हल कर पाएंगे। अगर फिर भी आप इसे हल नहीं कर पाते तो देखें यह वीडियो...

Interesting News inextlive from Interesting News Desk