नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो वीवीआईपी विमानों की खरीद को लेकर एक फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों को गैर-बुलेटप्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजा जा रहा है, जबकि सरकार के पास प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ रुपये के विमान हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें एक चलते हुए वाहन के भीतर बैठे कई कथित सैनिकों को यह चर्चा करते हुए सुना जा सकता है कि गैर-बुलेटप्रूफ ट्रकों में लोगों को भेजा जा रहा है। अधिकारी खुद के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं और सैनिकों को खटारा ट्रक से शहीद होने के लिए भेज देते हैं।


पहले भी दो वीवीआईपी विमानों की खरीद पर उठाए सवाल
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने वीवीआईपी विमानों को लेकर सरकार पर हमला किया है। पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में एक रैली के दौरान देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए दो वीवीआईपी विमानों की खरीद को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,000 करोड़ रुपये के दो विमान खरीदे हैं। दूसरी तरफ चीन हमारी सीमाओं पर है और हमारे सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए कठोर ठंड का सामना कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk