नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेशक काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसकी चपेट में आए मरीज ठीक भी तेजी से हो रहे हैं। भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या मई महीने से सितंबर तक काफी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सितंबर में रिकवर हुए पेशेंट्स की संख्या सक्रिय मामलों से 3.8 गुना अधिक है। भारत की कोविड ​​-19 रिकवरी में मई में 50,000 से सितंबर में 36 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। हर दिन 70,000 से अधिक रिकवरी का हाईलेवल रिकाॅर्ड दर्ज हुआ है।

भारत की कोरोना वायरस टैली 46 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि फोकस्ड, कोलोब्रोरेटिव, रिस्पांसिव, इफेक्टिव मेजर, टेस्टिंग, प्राॅम्प्ट सर्विलांस और ट्रैकिंग सिस्टम और क्लिनिकल रिजल्ट जैसी एक्टिविटीज की वजह से इन आकंड़ों को छूने में मदद मिली है। केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड​​-19 के 97,570 नए मामलों के हाईएस्ट स्पाइक के साथ, भारत की कोरोना वायरस टैली 46 लाख के पार चली गयी है।

देश में कुल 9,58,316 सक्रिय मामले

इस नई स्पाइक के साथ, कोविड-19 मामलों की गिनती 46,59,985 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा भारत में अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों में कुल 9,58,316 सक्रिय मामले हैं। वहीं 36,24,197 कोरोना रोगियों को ठीक किया गया / छुट्टी दे दी गई। पिछले 24 घंटों में COVID-19 के कारण 1,201 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गया।

National News inextlive from India News Desk