समझौते का संकेत

जी हां इन दिनों पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम चर्चा में है। हो भी क्यों न आखिर शाहिद ने इतना बड़ा ऐलान जो किया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एक संभावित समझौते का संकेत दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक सम्माजनक विदाई लेते दिख सकते हैं।

तो क्‍या इस बार फाइनल सन्‍यास लेंगे शाहिद आफरीदी,आप भी जानें...

ऐलान और वापसी

इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि सन्यास लेने के लिए उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। यह फैसला उनका अपनी स्वेच्छा से होगा। वहीं उनकी सन्यास वाली खबर को सुनकर लोगों का कहना है कि शाहिद इसके पहले भी कई बार सन्यास का ऐलान कर चुके हैं।  टेस्ट और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके शाहिद अपने रिटायरमेंट लेने के ऐलान और दोबारा वापसी के लिए मशहूर है।

तो क्‍या इस बार फाइनल सन्‍यास लेंगे शाहिद आफरीदी,आप भी जानें...

धमाकेदार पारियां खेली

शाहिद अपने करियर कई बार धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं। वनडे में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर शाहिद के नाम करीब 351 छक्के दर्ज हैं। इसके अलावा उनके खेल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। शाहिद सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले क्रिकेटर के रूप में करीब 32 बार यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk