5 जनवरी 1986 को कश्मीर में जन्मीं सना के पिता उसके जन्म के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान में बस गए थे। सना बेहद खूबसूरत हैं। वह उस समय किक्रेट की दुनिया में आई जब लड़कियां कम आती थीं।

मिलिए पाकिस्‍तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कैप्‍टन से जो खूबसूरत ही नहीं इंटेलीजेंट प्‍लेयर भी हैं...

सना काफी एंटेलीजेंस हैं। उन्होंने स्टैटिक्स और इकॉनामिक्स से ग्रेजुएशन किया है। इन्होंने साल 28 दिसंबर 2005 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाफ उनका यह पहला वनडे मैच था।  

मिलिए पाकिस्‍तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कैप्‍टन से जो खूबसूरत ही नहीं इंटेलीजेंट प्‍लेयर भी हैं...

सना मीर ने पाकिस्तान की वनडे महिला क्रिकेट टीम और  टी20 वर्ल्ड कप की कप्तान के रूप में विशेष जगह बनाई हैं। अक्सर चर्चा में रहने वाली सना अपनी टीम का मार्गदर्शन अच्छे से करती हैं।

मिलिए पाकिस्‍तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कैप्‍टन से जो खूबसूरत ही नहीं इंटेलीजेंट प्‍लेयर भी हैं...

सना दुनिया में छठे नबंर की वनडे बॉलर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन्होंने एशियन गेम्स में पाकिस्तान की ओर से दो बार गोल्ड मेडल जीते हैं। पहला गोल्ड मेडल 2010 और दूसरा 2014 में हासिल किया था।

मिलिए पाकिस्‍तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कैप्‍टन से जो खूबसूरत ही नहीं इंटेलीजेंट प्‍लेयर भी हैं...

सना ने साल 2008 में पाकिस्तान वर्ल्ड कप वाली टीम का भी हिस्सा रही हैं। इस समय वर्तमान में आईसीसी प्लेयर रैकिंग में यह वनडे महिला क्रिकेट टीम की आठवें नंबर की बॉलर के रूप में शामिल हैं।

मिलिए पाकिस्‍तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कैप्‍टन से जो खूबसूरत ही नहीं इंटेलीजेंट प्‍लेयर भी हैं...

वह पिछले 9 सालों से क्रिकेट की दुनिया में छाई हैं। अब तक इन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। सना की वजह से ही आज पाकिस्तान में क्रिकेट को महिला सशक्तीकरण का बेहतर जरिया माना जाने लगा है।  

मिलिए पाकिस्‍तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कैप्‍टन से जो खूबसूरत ही नहीं इंटेलीजेंट प्‍लेयर भी हैं...

सना सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। आज पाकिस्तान में सना मीर लड़कियों की रोल मॉडल बन चुक हैं। दाहिने हाथ की इस बल्लेबाज और गेंदबाज की आज सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है।

इस पाकिस्तानी ने तो विराट कोहली को भी पछाड़ दिया

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो राहुल द्रविड़ से यह सीख लो

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk