तो मारे जाते सैकड़ो लोग

जिस ऑफिस में आत्मघाती हमलावर जबरन घुसने की कोशशि कर रहे थे वहां सैकड़ो की भीड़ मौजूद थी। अगर हमलावर नड्रा ऑफिस में घुस जाते तो सैकड़ो लोग मारे जाते। जिस जगह को हमलावरों ने निशाना बनाया वहा राष्ट्रीय पहचान पत्र बनवाने वाले सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा थी। घटनास्थल पर सुरक्षा एजेंसियों ने पहुंच कर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

हमले के बाद घोषित हुई मेडिकल इमरजेंसी

पाकिस्तान के  डीआईजी सईद वजीर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर बाइक पर सवार होकर ऑफिस कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मेन गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जब हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने खुद को  बम से उड़ा लिया। आत्मघाती हमले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षा दल ने राहत-बचाव कार्य जारी कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को मरदान मेडिकल कॉम्पलेक्स ले जाया गया। आत्मघाती हमले के फौरन बाद पूरे इलाके में मेडिकल सर्विस के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इस इलाके में पहले भी कई बार बड़े आत्मघाती हमले हो चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk