भारत में पाकिस्तानी सिम

भारत की सीमा के अंदर पाकिस्तानी सिम कार्ड को स्वीकृति दिलाने की मुहिम इससे पहले भी कई बार छिड़ चुकी है. लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर इस तरह की मांगों को रिजेक्ट किया जाता रहा है. हालांकि कॉमर्स सेक्रेटरी को मोदी सरकार से इस मांग को लेकर काफी उम्मीदें है. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाला हर व्यक्ति आतंकवादी नही है. इसके साथ ही इस अधिकारी ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सिमों को स्वीकृति देकर भारत टेलिकॉम ट्रेफिक को अच्छी तरह से मॉनिटर कर पाएगा.

मजबूत होंगे पारस्परिक व्यापारिक संबंध

सूत्रों के अनुसार भारत में पाकिस्तानी सिम कार्ड को यूज करने की अनुमति देने से दोनों देशों की बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे. कॉमर्स सेक्रेटरी राजीव खरे ने यह पत्र कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री निर्मला सीतारमण और पाकिस्तान के खुर्रम दस्तगीर खान की 24 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले भेजा है. गौरतलब है कि दोनों देशों के मंत्री साउथ एशियन फ्री ट्रेड एरिया (SAFTA) के दौरान मिलेंगे.

बात तो होती ही है

पाकिस्तानी सिम से देश सुरक्षा को खतरे के मुद्दे पर इस अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को बात करनी होती है वे तो इंटरनेट का सहारा लेकर बात कर ही लेते हैं. इस अधिकारी ने यहां तक कहा कि जब दुबई का सिम भारत में चल सकता है तो पाकिस्तान के सिम पद प्रतिबंध लगाने से सुरक्षा बढ़ तो नही जाती.  हालांकि अगर पाकिस्तानी सिमों को भारत में चलने की इजाजत मिल जाए तो दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध जरूर सुधर सकते हैं.

National News inextlive from India News Desk