प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें  1.2 GHz Qualcomm Snapdragon 200 का क्वैड कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है. चार जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. पांच इंच का इसका डिस्प्ले है.

कैमरा
ELUGA A में आठ मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है. रियर कैमरे में ऑटो फोकस की फैसिलिटी है. इसके अलावा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी. फ्रंट कैमरे से अच्छी सेल्फी तो नहीं क्लिक की जा सकेगी लेकिन वीडियो कॉलिंग और वीडियो चैटिंग के लिए ये सही रहेगा. इसमें एंड्रॉइड 4.3 जेलीबिन ओएस है. यानी इसमें एक वर्जन पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है.

बैट्री और कनेक्टिविटी ऑप्शंस
इसमें 2000 mAh  की बैट्री है. ELUGA A एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो है.

स्पेशल फीचर
ELUGA A  लगभग सभी इंडियन लैंग्वेजेज को भी सपोर्ट करता है.  इससे आप अपनी लोकल लैंग्वेज में इंटरनेट का इस्तेमाल, चैट और फोन मेन्यू नैविगेट कर सकते हैं. इसका प्राइस 9,490 रुपये है.

Panasonic ELUGA A specifications

Display- 5 inch
Processor- 1.2 GHz Qualcomm Snapdragon 200
RAM- 1GB
Storgae- 4GB (expandable by 32 GB)
OS- Android 4.3 Jelly Bin
camera- 8 MP rear camera with autofocus,1.3 MP front cmaera
Battery- 2000 mAh
Connectivity options- dual SIM,2G,3G,bluetooth,GPRS,FM radio
Price- 9,490 rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk