देहरादून (ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 33882 कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला आज से शुरू हो जाएगा। मंडे से वोट काउंटिंग शुरू होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी, रात 9 बजे से रिजल्ट भी आने लगेंगे। सबसे पहले ग्राम प्रधान व पंचायत मेंबर्स के पदों के रिजल्ट आएंगे। काउंटिंग के लिए हर सेंटर पर 8 से 20 टेबल लगाई गई हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

- 12 जिलों में हुए पंचायत चुनाव

- 89 ब्लॉक्स की चुनी जाएगी सरकार

- 7485 ग्राम पंचायतों का होगा गठन

 

वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पदों के नतीजों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे, जबकि शेष पदों के निर्वाचन की घोषणा ब्लॉक में निर्वाचन अधिकारी करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इलेक्शन रिजल्ट्स अपडेट किए जाएंगे। वहीं, आयोग की वेबसाइट से मोबाइल एप भी डाउनलोड की जा सकती है, यह एप मंडे सुबह 8 बजे से एक्टिव हो जाएगी।