अमेरिका से दून पहुंची नेहा

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली नेहा जोशी इस वक्त वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) कोर्स कर रही हैं। अल्ट्रा मॉड कल्चर में पली पढ़ी नेहा इनदिनों अपने होम टाउन देहरादून में पापा की हेल्प के लिए दिनरात एक कर रही हैं। नेहा जोशी मसूरी से बीजेपी के कैंडिटेड गणेश जोशी की बेटी हैं। पापा के सपोर्ट के लिए हाल ही में वाशिंगटन से दून पहुंची नेहा ने चुनाव में अपने पापा के प्रचार की पूरी कमान संभाल रखी हैं।

सबका आशीर्वाद ले रही हैं आरुषि

एक और लाडली हैं आरुषी। बीटेक की पढ़ाई पूरी कर आगे बढऩे की तैयारी में जुटी आरुषि इन दिनों पापा के साथ मैदान में हैं। आरुषी एक्स सीएम डा। रमेश पोखरियाल की बड़ी बेटी हैं। आरुषी के पापा डा। निशंक डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, निशंक के लिए यह नई चुनावी रणभूमि है, लेकिन बेटी आरुषि को पूरा यकीन है अपने पापा की जीत का। कम उम्र में ही लेखन के क्षेत्र में बेहतर कर रहीं आरुषि पापा के चुनावी मैदान में भी पूरी तन्मयता के साथ जुटी हैं।

मैनेजमेंट स्किल्स का पूरा उपयोग

इसी प्रकार से राजपुर रोड विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजकुमार की लाडली भी अपने पापा की मदद के लिए वोट मांग रही हैं। वो कह रही हैं कि उनके पापा को बस एक बार मौका दीजिए। राजपुर के ही एक इंस्टीट्यूट से एमबीए पूरा कर चुकी शिल्पी जिस अंदाज में वोटर्स के बीच पहुंच रही है, देखने वाले कह उठ रहे हैं कि मैनेजमेंट की पढ़ाई का ही यह नतीजा है कि वो वोटरों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पा रही हैं.  

हम हैं पापा की बेस्ट लाडली

कैंट क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ रहे देवेंद्र सेठी की एक नहीं बल्कि दो बेटियों ने पापा की जीत के लिए दिन रात एक कर दिया है। देवेंद्र सेठी की बड़ी बेटी प्रीति और छोटी बेटी सिमरन अहले सुबह डोर टू डोर कैंपेनिंग में जुट जाती हैं और देर रात पापा और उनके सपोटर्स के साथ अगले दिन की प्लानिंग में जुट जाती हैं। जीजस एंड मेरी से स्कूलिंग और आईएमएस से बीबीए की पढ़ाई पूरी कर इन दिनों सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहीं प्रीति कहती हैं हमारे पापा बल्र्ड के बेस्ट पापा हैं।