-पॉलीथीन के बैड इफेक्ट्स को लेकर आई नेक्स्ट का अभियान

RANCHI: वाह, पेपर बैग बनाना इतना आसान! क्यों न इसे अपने डेली नीड्स में शामिल कर लें। जी हां, ये कहना था विकास पब्लिक स्कूल में आईनेक्स्ट के पेपर बैग मेकिंग कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने वाले स्कूली बच्चों का। क्लास ब् से 8 तक के सैकड़ों बच्चों ने साइज मिलाकर पेपर की कटिंग की और गम लगा कर बहुत जल्दी पेपर बैग तैयार कर लिया। तीन घंटे चले इस कॉम्पटीशन में विभिन्न साइज के पेपर बैग बनाए गए। दरअसल, पॉलीथीन के बैड इफेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए आइनेक्स्ट की तरफ से पेपर बैग बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में कॉम्पटीशन कराया जा रहा है। आइनेक्स्ट की टीम बच्चों को पेपर बैग के फायदे और पॉलीथीन बैग के दुष्परिणामों से भी अवगत करा रही है। स्टूडटेंट्स की तरफ से इस अभियान को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

ये हैं बेस्ट पेपर बैग मेकर

कॉम्पटीशन में पिंकी कुमारी, सुशील कुमार और स्नेहा कुमारी को बेस्ट पेपर बैग मेकर का प्राइज मिला। विकास पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने आइनेक्स्ट की तरफ से विनर्स को प्राइज प्रदान किया।