कार में काउची की उम्मीद
पेरिस में आज तीसरे दिन भी फायरिंग जारी हैं. आज उत्तरी पूर्वी इलाके में एक संदिग्ध कार दिखाई दी. इस अज्ञात कार को देखने पर सुरक्षा कर्मियों ने कार का पीछा किया. जिस पर कार के अंदर से फायरिंग की जाने लगी. फायरिंग में एक सख्श की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है. पेरिस मीडिया के मुताबिक कार सवार हमलावार और कोई नहीं बल्कि काउची भाई हैं, जिन्होंने पेरिस में शार्ली एब्दो मैगजीन के कार्यालय पर दो दिन पहले हमला किया था. हालांकि माना जा रहा है कि तलाशी अभियान में लगे हेलिकॉप्टर ने हमलावरों को घेर लिया है.

बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक हालांकि इस समय इलाके में काफी तेज बारिश हो रही है. पुलिस से बचने के लिए हमलावर एक औद्योगिक इलाके की एक इमारत में दाखिल हो गए. कुछ अज्ञात बंदूकधारी ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है. फायरिंग और आतंकी घटनाओं के चलते फ्रांस के 8 हजार पुलिसकर्मी इन हमलावरों की तलाश में जुटे हुए हैं. जिस बिल्डिंग में दोनों हमलावर छिपे हुए हैं, उसके चारों ओर फ्रांस की पुलिस ने शिकंजा कस लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ बंधक बिल्डिंग के अंदर ही है. इस दौरान यहां पर बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय है. यह भी खबरें आ रही है कि आतंकियों के साथ पुलिस की बातचीत चल रही है.

दोनो सगे भाइयों की तलाश जारी
गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही तीन आतंकियों ने शार्ली एब्दो पत्रिका के दफ्तर पर हमला किया था. इस दौरान 12 लोग मारे गए थे. वारदात को अंजाम देने बाद तीनों हत्यारे फरार हो गए थे. जिनमें दो हमलावार सगे भाई बताए जा रहे थे. हालांकि इनमें से एक आरोपी ने कल सरेंडर कर दिया जबकि 2 आरोपियों की तलाश अभी भी की जा रही है. उसके बाद बुधवार को भी एक बार फायरिंग की गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इसके अलावा वहीं पर पेरिस में कुछ पर एक मस्िजद में भी काफी तेज धमाका किया गया था.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk