मुशर्रफ ने किया सत्यानाश

पाकिस्तान के संघीय सूचनामंत्री परवेज राशिद ने कश्मीर मुद्दे के अब तक ना सुलझ पाने के लिए पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर वर्ष 1999 में मुशर्रफ ने करगिल युद्ध की साजिश ना रची होती तो यह मुद्दा अब तक सुलझ चुका होता। उस वक्त भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर आए थे और दोनों देशों के बीच काफी अच्छा माहौल बना था लेकिन मुशर्रफ ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया। उन्होंने नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट कर देश पर सैनिक शासन स्थापित कर लिया।

अब तक सुलझ गया होता मामला

राशिद ने कहा कि अगर कश्मीर मुद्दे के निबटारे की बात की जाए तो अगर मुशर्रफ 1999 में तख्तापलट ना करते तो यह मुद्दा अब तक सुलझ चुका होता। अगर ऐसा होता तो देश आज ऊर्जा और आतंकवाद के मुद्दे से ना जूझ रहा होता। रूस के ऊफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ के बीच हुई मीटिंग पर उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का मुख्य मुद्दा कश्मीर ही रहा है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk