पहले जनू में हुई थी कटौती

इन दिनों त्योहारों का मौसम शुरू होते ही तेल कंपनियों ने वाहन चालकों को एक शानदार तोहफा दिया है। आज रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये की कटौती करके वाहन चालकों को राहत दी है। ये घटी हुए दाम आज रात से लागू हो गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इधर लगभग 5 महीने से तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। अभी हाल ही में बीते सोमवार को तेल कीमतों में करीब आठ फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। माना जा रहा है कि इधर अप्रैल से तेल की कीमते लगभग 60 डॉलर से नीचे आई हैं। ऐसे में इस गिरावट को वैश्विक स्तर की एक बड़ी गिरावट के रूप में देखा जा रहा है। अभी इससे पहले भी जून में डीजल पेट्रोल के दामों में कटौती की गई थी। जिसमें 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 71 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए थे। वहीं देश में पेट्रोल और डीजल के दामों इस कटौती की बड़ी वजह ईरान के साथ अमेरिकी न्यूक्लियर डील को माना जा रहा है।

दिल्ली वालों को थोड़ी राहत

वहीं माना जा रहा है कि आज से 2 रुपये घट चुके पेट्रोल डीजल के दामों से दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिलेगी। वहां पर हाल ही में सरकार की ओर से वैट बढाया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि कीमतों से घटने से अब दाम इतने ज्यादा महंगे नहीं होगें। गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर अभी तक वैट 20 फीसद था जो अब बढ़कर 25 फीसद हो गया है। वहीं डीजल पर वैट 12.5 था, इसे बढाकर 16.6 फीसद कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने हाल ही में यहां पर वैट बढा़ने की प्रकिया पर जोर दिया था। जिसके लिए अभी कुछ दिन पहले ही विधानसभा में वैट अमेंडमेंट बिल 2015 भी पेश किया था। जिससे अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.43 रुपए प्रति लीटर होगी।वहीं डीजल कीमत 50.07 रुपए प्रति लीटर होगी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk