पेट्रोल 2.43 रुपये लीटर

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही तेल कंपनियों तेल कंपनियों ने जनता को थोड़ी राहत दी हैं। एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं। यह घटी हुई कीमतें आज रात से लागू हो चुकी हैं। इन दामों के घटने से वाहन चालकों के लिए यह खुशी की बात है कि डीजल की बढ़ने वाली कीमतें उतनी नहीं बढेंगी जितना कि वैट बढ़ाने के बाद बढ़ने की संभावना थी। लोग इन बढ़ने वाली कीमतों को लेकर काफी चिंतित हो रहे थे। तेल कंपनियों ने जहां पेट्रोल में 2.43 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है, वहीं डीजल की कीमतों में 3.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके साथ ही सब्िसडी वाले सिलेंडर पर भी थोड़ी नरमी बरती है। जी हां जहां बिना सब्िसडी का सिलेंडर उठाने वालों को भी थोड़ी राहत महसूस हुई है। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर शुक्रवार को 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई।

585 रुपये प्रति सिलेंडर

ऐसे में इंडियन आयल कारपोरेशन का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की वर्तमान में 608.50 रुपये कीमत थी। जो आज आधी रात से दाम घटने के बाद से प्रति सिलेंडरदर घटाकर 585 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। गौरतबल है कि इससे भी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की दर एक जुलाई को 18 रूपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई थी। जिससे उनकी कीमत 608.50 रुपये हुई थी। ऐसे में तेल कंपनियों की ओर से घटते दामों से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही दाम कम होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 64.47 रुपये और डीजल 46.12 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इन कीमतों में वैट भी शामिल है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk