नई दिल्ली (पीटीआई)। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 83.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 83.71 रुपये देने पड़ते थे। डीजल के रेट 73.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 74.12 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

मुंबई में डीजल सबसे महंगा

मुंबई में डीजल के रेट अब तक सबसे महंगे स्तर पर यानी 80.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। पिछले एक महीने में यह पहली बार है जब डीजल के रेट में बदलाव किया गया है। दिल्ली में 4 अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल के रेट 84 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। इसी दिन डीजल की दर भी बढ़ कर 75.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। दोनों भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थे।

सरकार ने दी थी कीमतों में राहत

ग्राहकों पर बोझ कम करने के लिए उस तारीख को सरकार ने डीजल और पर एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये प्रति लीटर घटा दी थी। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बाद में अपनी तरफ से 1 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कटौती की थी।

टैक्स में राहत देने पर विचार नहीं

बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार टैक्स में राहत देने पर कोई विचार नहीं कर रही है। वाहन ईंधन की कीमतों की दैनिक समीक्षा कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत और फाॅरेन एक्सचेंज के मुताबिक होता रहेगा। महामारी के दौरान सरकार ने ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा पर रोक लगा दी थी।

Business News inextlive from Business News Desk