रविवार सुबह से ही श्रद्धालु की भारी भीड़ गंगा नदी के तट पर देखने को मिल रहा था. पूरे दिन हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. पुलिस प्रशासन के मुताबिक शाम चार बजे तक करीब बीस लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई.

रविवार को गंगा दशहरा से तीन दिन पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ देवनगरी में जुटने लगी. हर कोई अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार गंगा के विभिन्न घाटों पर पहुंचे और आस्था रूपी पवित्र डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखकर एक तरफ जहां शहर का व्यापारी वर्ग खुश था, तो वहीं इन्हें व्यवस्थित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे.

विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हरकी पैड़ी और हरिद्वार कनखल के दर्जनों घाटों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी रही. गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी के आसपास के घाट जैसे कुशावर्त घाट, बिरला घाट, गऊ घाट, विष्णु घाट आदि समेत शिव, विष्णु घाट की पैड़ी, सर्वानंद घाट और सप्तऋषि क्षेत्र के गंगा की नीलधारा के घाटों पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

पवित्र स्नान प्रात: चार बजे से शुरू हुआ था

स्थानीय नागरिकों ने प्रेमनगर आश्रम घाट, लवकुश घाट, गणोश घाट, सिंहद्वार घाट, कनखल के सती घाट, दक्ष मंदिर घाट, दरिद्र भंजन मंदिर के पास घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाई. पुलिस प्रशासन के अनुसार शाम चार बजे तक करीब 20 लाख लोगों ने गंगा में पावन डुबकी लगाई थी.

पवित्र स्नान प्रात: चार बजे से शुरू हुआ था.

National News inextlive from India News Desk