वाराणसी (ब्यूरो)गंगा दशहरा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी की जनता को शुभकामना दी हैइस आशय का पत्र दशाश्वमेध घाट पर नित्य संध्या गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि को भेजा हैउन्होंने लिखा है कि मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा की सभी को अनंत शुभकामनाएंइस पावन पर्व पर गंगा सेवा निधि द्वारा गंगा दशहरा महोत्सव आयोजन के विषय में जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है

गंगा को बारंबार प्रणाम

शुभकामना पत्र में पीएम मोदी ने संस्कृत श्लोक लिखते हुए कहा है कि भगवान शिव के भाल को सुशोभित करने वाली मां गंगा असंख्य जीवों के कष्टों का शमन करती हैंऐसी पुण्यसलिला, मोक्षदायिनी मां गंगा को मेरा बारंबार प्रणाम हैमां गंगा भारत की समृद्ध संस्कृति और लोक आस्था की सनातन स्त्रोत हैंपूजनीय गंगा की महत्ता असीमित हैहम भाग्यशाली हैं कि हमें मां गंगा की स्नेह धारा से ङ्क्षसचित होने का अवसर मिला हैनमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने व गंगा संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं.

आयोजन की बधाई

जन भागीदारी की ऊर्जा और संकल्पित प्रयासों से जीवनदायिनी गंगा की अविरलता को सुनिश्चित करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैंगंगा दशहरा के पावन अवसर पर हम मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ इनकी सेवा औरच्स्वच्छता के लिए अपने प्रयासों में और तेजी लाने का भी संकल्प लेंमां गंगा हम सभी का कल्याण करें, इसी कामना के साथ महोत्सव के सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं.