नई दिल्ली (आईएएनएस)। चीनी सैनिकों ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पार करने का प्रयास किया। सेना के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के विवादित खंड पर दोनों पक्षों के बीच 9 दिसंबर को यांग्त्से में झड़प हुई थी। हालांकि झड़प के तुरंत बाद भारत और चीन दोनों के सैनिकों को विवादित क्षेत्र से हटा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इस दाैरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प भी हुई लेकिन किसी के हताहत होने या बड़ी चोट लगने की सूचना नहीं है। संघर्ष के दौरान कुछ भारतीय और चीनी सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं।

सैनिकों के बीच पहले भी झड़प हो चकी

पूर्वी लद्दाख में अगस्त 2020 में हुए टकराव के बाद से अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमने-सामने की लड़ाई की यह पहली घटना थी। हालांकि इस इलाके में दोनों देशों के सैनिकों के बीच पहले भी झड़प हो चकी है। अक्टूबर 2021 में तवांग से 35 किमी उत्तर-पूर्व में यांग्त्से में एक और घटना हुई थी। यहां चीनी सैनिकों ने 17,000 फीट की चोटी के टाॅप तक पहुंचकर कब्जा करने का प्रयास किया था लेकिन भारतीय सेना ने उनके प्लान को फेल कर दिया था। यह क्षेत्र अब बर्फ से ढका हुआ है और मार्च तक ऐसा ही रहेगा।

भारत ने चीन की आपत्ति को खारिज किया

बतादें कि इस महीने की शुरुआत में चीन ने उत्तराखंड के औली में भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी आपत्ति जताई थी। हालांकि भारत ने चीन की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा था कि उसने इन मुद्दों पर तीसरे देशों को वीटो नहीं दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन पर पलटवार करते हुए कहा था कि औली में अमेरिका के साथ संयुक्त अभ्यास का चीन से कोई लेना-देना नहीं है।

National News inextlive from India News Desk