एयरहोस्टेस का वो सच
पेरिस से काहिरा जा रहे EgyptAir flight MS804 के अचानक रडार से गायब हो जाने से काफी हड़कंप मच गया था। जब तक कोई कुछ समझ पाता फ्रांस के राष्ट्रपति ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि कर दी। हालांकि विमान का मलबा तो अभी मिल नहीं सका लेकिन प्लेन में सवार करीब 70 लोगों में किसी के जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। इस बीच विमान की एक एयरहोस्टेस एज एल्दिन से जुड़ी नई खबर ने सभी को काफी चौंका दिया है। दरअसल एल्दिन ने सितंबर 2014 में अपने फेसबुक एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें इसी प्लेन को क्रैश होते दिखाया गया था।

18 महीने पहले की वो तस्वीर
रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल की एल्दिन काहिरा की अन-शम्स यूनिवर्सिटी से मॉर्डन लैंग्वेज की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने 18 महीने पहले फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में एल्दिन एयरहोस्टेस की ड्रेस पहने हुए समुद्र से कैरीबैग लेकर निकल रही हैं, जबकि उनके पीछे बीच समुद्र में EgyptAir flight MS804 क्रैश होता दिख रहा है। इस पोस्ट के ठीक चार महीने बाद एल्दिन को ईजिप्ट नेशनल कैरियर में नौकरी लग गई और आखिर में उसे उसी फ्लाइट में एयर होस्टेस की जॉब मिल गई।

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk