- यूपी पुलिस में सिपाही व समकक्ष पदों की मुख्य लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को

VARANASI : उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी (सिपाही) एवं समकक्ष पदों की मुख्य लिखित परीक्षा क्ब् दिसंबर को होगी। परीक्षा में 'मुन्ना भाइयों' पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया है। परीक्षा सेंटर में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों को अपने अंगूठे की छाप फिंगर मशीन में देनी होगी। बनारस में परीक्षा सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने जिला रायफल क्लब में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने बताया कि चौदह दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए पैंतीस सेंटर जिले में बनाए गए हैं जहां लगभग चौबीस हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र व्यवस्थापक को फिंगर मशीन (अंगुली की छाप लेने वाली मशीन) उपलब्ध कराई जाएगी। ओएमआर शीट पर सिग्नेचर के बाद मशीन के जरिए अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। बताया कि इससे पहले दौड़ व प्रवेश पत्र वितरण के दौरान भी अभ्यर्थियों की अंगुली के छाप लिए गए थे।