कानपुर। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चली आ रही माथापच्ची पर शनिवार को विराम लग गया। शनिवार सुबह-सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल के सामने सीएम पद की शपथ ले ली। भाजपा को सरकार बनाने के लिए एनसीपी का साथ मिला। यही वजह है कि एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम की कुर्सी दी गई।


पीएम मोदी ने दी बधाई
देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'देवेंद्र फडणवीस जी को सीएम बनने और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि यह दोनों बेहतर काम करेंगे और महाराष्ट्र के भविष्य को संवारेंगे।'


अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी देवेंद्र फडणवीस को शुभमानाएं दी। शाह ने टि्वटर पर लिखा, 'श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।

 

 

National News inextlive from India News Desk