नई दिल्ली (एएनआई)। बुधवार को पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल को एक्सपोर्ट करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्‍होने आगे कहा कि मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, मैन्युफैक्चरर्स, एक्सपोर्टर्स को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मानिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है #LocalGoesGlobal। आगे उन्‍होनें बताया कि औसतन, हर घंटे 46 मिलियन अमरीकी डालर का सामान एक्सपोर्ट किया जाता है, प्रतिदिन 1 अरब डालर का सामान एक्सपोर्ट किया जाता है और हर महीने 33 अरब डालर का एक्सपोर्ट किया जाता है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में एक्सपोर्ट 292 अरब डालर था। जबकि 2021-22 में एक्सपोर्ट 37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 400 अरब डालर था।
लगातार 10 महीनों में 30 अरब डालर से अधिक का किया एक्सपोर्ट
इससे पहले फरवरी में कमर्शियल एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा था, कि अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक भारत ने लगातार 10 महीनों में 30 अरब डालर से अधिक का एक्सपोर्ट किया है। हम पहले ही 334 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट को पार कर चुके हैं। जो कि भारत द्वारा पहले पूरे 12 महीने के समय में किए गए सबसे अधिक एक्सपोर्ट से भी अधिक है। उन्‍होनें 7 मार्च को भी कहा था कि, भारत में माल का एक्सपोर्ट चालू है। फाइनेंशियल ईयर के 14 मार्च तक एक्सपोर्ट 390 अरब डालर तक पहुंच गया है। साथ ही बोला था कि निश्चित रूप से 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के दौरान एक्सपोर्ट 400 अरब डालर को पार कर जाएगा।

National News inextlive from India News Desk