हर उम्र के लोग दिखे:

आज 21 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के राजपथ पर काफी जोर शोर से योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान करीब 35,000 लोगों ने इस योग कार्यक्रम में भाग लिया। लोग अपने पूरे परिवार के साथ इस कार्यक्रम पर भाग लेने आए। महिलाएं, बच्चे, बुजु्र्ग, युवा वर्ग सभी ने इसमें बढचढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग शुरू करने से राजपथ पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। उनका कहना था कि क्या किसी ने कभी सोचा होगा कि राजपथ भी योगपथ बन सकता है। यह आज बड़े गौरव कि बात है कि आज पूरी दुनिया में लोग योग दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मना रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

इस दौरान राजपथ एक बड़ी सख्यां में मौजूद लोगों की भीड़ को संभालने व योग कार्यक्रम को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान पतंग, बैलून, ग्लाइडर, जैसे हल्की वस्तुएं आज उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम के लिए समन्वय कर रहे आयुष मंत्रालय ‘एक ही स्थल पर सबसे बड़े योग प्रदर्शन’ के लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी में हैं। इस दौरान लोगों की सहूलियत को देखते हुए इसके देश भर में सीधे प्रसारण के लिए राजपथ पर दो हजार विशाल डिजिटल सिनेमा स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि जो लोग राजपथ पर नहीं शामिल हो पाए हैं वे अपने घरों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें।

कस्बों व गावों में भी योग:

इसके अलावा समान योग प्रोटोकाल’ के अनुसार, 11 लाख से अधिक एनसीसी कैडेट भी आज योग करेंगे। इसके साथ ही करीब सैन्य पुलिस बलों के करीब नौ लाख सदस्य अपनी-अपनी क्षेत्र इकाई में इस योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्िक पूरे देश में इसका असर साफ दिख रहा है। आज सुबह से ही देश के दूसरे बड़े शहरों के अलावा, कस्बों व गांवो आदि में यह योग दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा कई संगठन जुटे पड़े हैं। इस दौरान दुनिया के दूसरे करीब 192 देश भी इसमें शामिल हो रहे हैं। जिन देशों में जैसे सूर्योदय होगा वहां वैसे ही योग दिवस मनाया जाएगा।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk