पानी पीकर फिर की नारेबाजी
दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई के छापे को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर होकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर अरोप लगा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान लोकसभा में पार्टी के अन्य सांसदों के साथ नारेबाजी कर रहे थे। खबरों के अनुसार इस दौरा भगवंत मान नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के सामने तक आ गए। जब मान नारेबाजी कर रहे थे तब उनका गला सूखने लगा और पानी ढूंढने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी पानी की बॉटल भगवंत मान को दे दी। पानी पीने के बाद भगवंत मान एक बार फिर नारेबाजी करने लगे। मान की नारेबाजी को लेकर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्होंने सदन में नोटिस नहीं दिया और इस तरह पीएम के सामने खड़े होकर नारे लगाना गलत है।

विरोध के बाद बेचैनी
रिपोर्ट की मानें, तो भगवंत मान बुधवार को ससंद में काफी तीखे तेवर के साथ नजर आए। दिल्ली के सीएम ऑफिस पर छापेमारी का मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भगवंत मान ने काफी नारेबाजी की। चिल्लाते-चिल्लाते जब उनको बेचैनी महसूस होने लगी, तब पीएम मोदी ने अपनी मेज की दराज से पानी का गिलास उठाकर भगवंत मान की ओर बढ़ा दिया। पानी पीने के बाद भगवंत ने खाली गिलास पीएम की मेज पर रख दिया जिसे प्रधानमंत्री ने ढक्कन ने ढक दिया। सदन का एक कर्मचारी खाली गिलास लेकर चला गया और उसके स्थान पर पानी से भरा नया गिलास रख दिया। भगवंत मान ने मुस्कुराकर इस भाव के लिए मोदी की तरफ देखा तो प्रधानमंत्री और सुषमा दोनों मुस्कुरा दिए।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk