कानपुर। PM Modi signs off: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि उनके जीवन को प्रेरित करने वाली महिलाओं में से कुछ को ये मौका मिलेगा कि वे इंटरनेशनल वोमेनंस डे पर पीएम के सोशल मीडिया अकाउंटस पर अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगी। इस क्रम में सात महिलाओं को सलेक्ट किया गया और वे आज सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से देश की जनता से बातचीत करेंगी। अब घोषणा के मुताबिक आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोदी जी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के हवाले कर दिया। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है स्नेहा मोहन दास जिन्होंने ट्विटर पर सबसे पहले ट्वीट किया।

कौन हैं स्नेहा

इस तरह पीएम के अकाउंट पर स्नेहा मोहन दास ने एक विडियो ट्वीट करते हुए बताया कि वह फूड बैंक की संस्थापक हैं। उन्होंने 2015 में चेन्नै में आई बाढ़ से कुछ पहले फूड बैंक की स्थापना की थी। स्नेहा को ऐसा करने की इंस्परेशन अपनी मां से मिली थी, जो उनके दादाजी के जन्मदिन पर बच्चों को घर बुला कर खाना खिलाती थीं। स्नेहा ने इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सोचा कि क्यों कुछ ऐसा करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन मिल सके। इस तरह भूख से लड़ने के लिए उन्होंने फूड बैंक स्टार्ट किया।

फेसबुक पर बनाया पेज

इसके लिए स्नेहा ने बताया कि वह फेसबुक पर लोगों से कनेक्ट करती हैं और फूड बैंक के काम को आगे बढ़ाती हैं। फूड बैंक चेन्नै नाम से इस फेसबुक पेज पर लोगों से अपने-अपने राज्यों और शहरों के नाम से फेसबुक पेज बनाने की अपील डाली गई और उनकी हेल्प से पूरे देश में 18 जगहों पर फूड बैंक की शुरूआत हुई। इसके बाद एक फूड बैंक दक्षिण अफ्रीका में भी शुरू हुआ।

नारी शक्ति अवॉर्ड विनर्स से बातचीत

बैंक के वॉलंटिअर्स खाने बनाने का रॉ मटीरियल डोनेशन में लेकर खुद खाना तैयार करके जिन लोगों के पास खाना नहीं है उनको डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। सामान लोगों से दान में लेते हैं और फिर भोजन बनाकर गरीबों के बीच बांटते हैं।ऐसे भी परिवार हैं जो अपने घर का बना ताजा खाना फूड बैंक में जमा कराते हैं। इस बीच पीएम मोदी ने राष्ट्र के सभी हिस्सों में महिलाओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों औऱ भागीदारी की प्रशंसा की है। वे आज नारी शक्ति अवार्ड की विनर्स के साथ भी बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में आज ये अवॉर्ड देंगे।

National News inextlive from India News Desk