नई दिल्ली, (आईएएनएस)। International Women's Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि उनके जीवन को प्रेरित करने वाली महिलाओं में से कुछ को ये मौका मिलेगा कि वे इंटरनेशनल वोमेनंस डे पर उनके सोशल मीडिया अकाउंटस को हैंडल करेंगी और अपनी लाइफ स्टोरी शेयर करेंगी। इस क्रम में सात महिलाओं को सलेक्ट किया गया और उन्होंने आज सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से देश की जनता से कनेक्ट किया। फूड बैंक चेन्नै की फाउंडर स्नेहा मोहन दास ने ट्विटर पर सबसे पहले ट्वीट किया था।

स्पेशल टेक्नीक की मदद से किया काम

स्नेहा के अलावा इन महिलाओं में कश्मीर की आरिफा जान और बम विस्फोट में बची मालविका अय्यर के साथ दूसरी महिलायें भी शामिल थीं। सभी ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंटस के माध्यम से मैसेज शेयर किए। इन्हें आईजीटीवी फॉरमेट, जो एक वर्टिकल स्क्रीन व्यूइंग फारमेट, के जरिए इंस्टाग्राम पर रिले किया गया था। सभी को भारी पैमाने पर पसंद किया गया, जैसे अय्यर के वीडियो को अब तक 3 लाख 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। पीएम मोदी के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 35.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी तरह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर, जहां उनके 4.54 मिलियन से अधिक व्यूअर हैं, इन वीडियो को शेयर किया गया था।हालांकि, जैसा कि उम्मीद थी परिणाम उतने अभूतपूर्व नहीं रहे हैं।

अलग अलग प्रभाव

अर्बन वाटर कनवरसेशनिस्ट कल्पना रमेश के ऑनलाइन होने के बाद उनके 50 मिनट के वीडियो को इंस्टा पर केवल 1,820 बार देखा गया था, लेकिन ऐसा नजारा फेसबुक पर नहीं था वहां व्यूअर्स की तादाद काफी ज्यादा थी। यहां इसी वीडियो को 40 मिनट में 67 हजार लोगों ने देखा और 464 लोगों ने शेयर किया। खास बात ये थी कि पाएम के अकाउंटस को हैंडल कर रहे सभी यूजर्स को फर्स्ट पर्सन में बात करने के लिए कहा गया था। फेसबुक पर पीएम के सर्वाधिक 4.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

National News inextlive from India News Desk