नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' प्रोग्राम को लाॅन्च किया। इस दाैरान राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित सालाना पहल का अनावरण किया। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' में 30 से अधिक अभियान और 15000 से अधिक कार्यक्रम शामिल हैं।

ब्रह्मा कुमारियों की सात पहलों में हैं ये कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ब्रह्मा कुमारियों की जिन सात पहलों को हरी झंडी दिखाई उनमें मेरा भारत स्वस्थ भारत, आत्मानिर्भर भारत: आत्मनिर्भर किसान, महिलाएं: भारत की ध्वजवाहक, अनदेखा भारत साइकिल रैली, एकजुट भारत मोटर बाइक अभियान और स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरित पहल शामिल है।

ब्रह्मा कुमारी 130 से अधिक देशों में फैल चुकी

बता दें कि 1937 में भारत में स्थापित, ब्रह्मा कुमारी 130 से अधिक देशों में फैल गई है। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा की 53वीं उदगम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk