नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र -3 के सफलतापूर्वक ऑपरेशन के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया रिएक्टर "मेक इन इंडिया" का एक उदाहरण है। पीएम ने ट्वीट किया, "हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र -3 के महत्वपूर्ण रिएक्टर को बनाने के लिए बधाई! यह स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 700 MWe KAPP-3 रिएक्टर मेक इन इंडिया का एक शानदार उदाहरण है। और भविष्य की उपलब्धियों के लिए यह एक शुरुआत है।'

भारत में कहां-कहां हैं न्यूक्लियर पाॅवर प्लांट
भारत में फिलहाल कई न्यूक्लियर पाॅवर प्लांट एक्टिव हैं वहीं कुछ अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र काम कर रहे हैं, उनमें तारापुर एटाॅमिक पाॅवर स्टेशन यूनिट - 1,2,3 और 4 हैं। इसके अलावा राजस्थान एटाॅमिक पाॅवर स्टेशन के यूनिट 1 से लेकर 6 तक चालू हैं। वहीं मद्रास परमाणु पाॅवर स्टेशन की एक और दो यूनिट कार्यरत हैं। इसके अलावा नरोरा और काकरापार की एक और दो यूनिट काम कर रही हैं। काकरापार में दो यूनिट और बननी हैं जिसमें तीन का कार्य पूरा हो गया और पीएम ने बधाई दी। जबकि चौथी यूनिट का काम अभी जारी है। भारत में सबसे ज्यादा मेगावाट वाला न्यूक्लियर पाॅवर स्टेशन कुडानुकलम में है जहां 1000 मेगावाट का रिएक्टर है।

National News inextlive from India News Desk