नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल ऑनलाइन अभिविन्यास पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 71,056 नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में नए नियुक्त लोगों से कहा कि देश की बाकी जनता के सामने, जो इस नई जिम्मेदारी को उठाने जा रहे हैं, उन्हें एक तरह से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।


यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही
पीएम माेदी ने यह भी कहा कि आपको यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है। देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है। हम नागरिकों ने इस अवधि में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को प्राप्त करने के लिए आप देश के 'सारथी' बनने जा रहे हैं। आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।


75,000 नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र साैंपे
बता दें कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
इससे पहले अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत 75,000 नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। नव नियुक्तियों को अपने ज्ञान, कौशल और दक्षताओं को बढ़ाने के लिए igotkarmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर सभी पाठ्यक्रमों का पता लगाने का अवसर भी मिलेगा।

National News inextlive from India News Desk